दुमका, दिसम्बर 21 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। चंदनगढ़िया शहरपुर पत्थर खदान क्षेत्र में सरकारी भूमि पर उत्खनन व परिवहन कर अतिक्रमण के मामले मे आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को घंटों बंधक बनाए रखा व मारपीट की। बता दे विगत दो वर्षों से प्रशासनिक उदासीनता के कारण चंदन गढ़िया ,शहरपुर ,पहाड़पुर, सलबोना, हथबाडी, चीरापाथर,पिनरगढिया, हरिपुर , मकड़ापहाड़ी में खास गोचर प्रधानी जोत सहित अन्य प्रतिबंधित किस्म की भूमि पर पत्थर खदान क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन क्रशर के साथ परिवहन कराया जा रहा है । अवैध रुप से भूमि का अतिक्रमण कर उपयोग कर रहे हैं।पत्थर खदान क्रशर इकाई संचालक व प्रशासनिक मिलीभगत से नाराज ग्रामीणों का आक्रोश आज इतना उफान पर आ गया कि चंदनगढ़िया में आक्रोशित ग्रामीण ग्राम प्रधान सहित कई लोगों को मारपीट कर करीब पांच घंटे तक बंध...