नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों में कमजोर बाजार में भी अच्छी तेजी आई है। भारत डायनामिक्स के शेयर शुक्रवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1568.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सरकार के एक फैसले के बाद आई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए 79000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। भारत डायनामिक्स को मिल सकता है बड़ा अलोकेशनइस अप्रूवल का एक बड़ा अलोकेशन भारत डायनामिक्स लिमिटेड को मिल सकता है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड, लाइट-वेट टॉरपीडो और नाग मिसाइल सिस्टम्स दोनों बनाती है। एलारा कैपिटल के मुताबिक, डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने इंडियन आर्मी के लिए न...