नई दिल्ली, अगस्त 23 -- अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मंगलवार को 2025 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है। शुभमन गिल को आगामी टूर्नामेंट के लिए टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अंतिम-20 में भी जगह नहीं मिली है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में खेलेगी। एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होने के कुछ दिन बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक नई टी20 टीम तैयार की है, जोकि मौजूदा एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। आकाश चोपड़ा ने एशिया कप के लिए चुनी अपनी टीम में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है। अय्यर 2023 से टी20 टीम से बाहर हैं। वह वापसी करने के करीब थे लेकिन मौका चूक गए। उन्हों...