पटना, दिसम्बर 26 -- रोहतास में स्थित रोहतासगढ़ पर्वत पर आकाशीय रज्जूमार्ग में ट्रायल रन एवं टेस्टिंग के दौरान भार क्षमता बढ़ाने के क्रम में तार रस्सी स्लिप करने की जांच 24 घंटे के अंदर होगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन जांच के लिए किया गया है। इस समिति को जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया गया है। इस घटना के कारण अपर टर्मिनल स्टेशन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, किसी भी प्रकार का जान-माल की क्षति नहीं हुई है। निगम के प्रबंध निदेशक ने शुक्रवार को बताया कि इस आकाशीय रज्जूमार्ग के डिजाइन ऑडिट एवं गुणवत्ता की जांच आईआईटी, पटना से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि एकरारनामा के अनुसार, ट्रायल रन एवं टेस्टिंग के दौरान किसी भी प्...