गंगापार, जुलाई 13 -- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मिश्रपुर गांव स्थित 100 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर जल गया, ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से गांव के लगभग 75 घरों को बिजली नहीं मिल सकी, बिजली न होने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त रही। मिश्रपुर गांव के पंडितान बस्ती के अश्वनी कुमार उपाध्याय, रमेश चन्द्र शुक्ल सहित कई ने बताया कि शनिवार को दोपहर दो बजे के लगभग तेज बारिश के समय बादलों की तेज गर्जना हो रही थी, इसी बीच आकशीय बिजली ट्रांसफॉर्मर पर गिर गई, तेज रोशनी के साथ ट्रांसफार्मर धधक उठा। यह संयोग था कि प्रधान अजय कुमार यादव के घर के पास स्थित इस ट्रांसफॉर्मर के आसपास कोई नहीं था, वरना हादसा हो सकता था। बिजौरा उपकेन्द्र के पकरी सेवार फीडर की लाइन में अक्सर फाल्ट बना रहता था, तेज हवा चलने पर दुबेपुर गांव के सामने हाई टेंशन का तार ट...