मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद निवासी सुनील पुत्र जयसिंह वाल्मीकि ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सवेरे हो रही बारिश के बीच पालतू मादा शूकर अपने स्थान पर बंद थी। इसी दौरान तेज़ चमक के साथ धमाका हुआ। घर के प्रांगण में गिरी आकाशीय बिजली से मादा शूकर की मौत हो गयी। सुनील ने बताया की शूकर गर्भवती थी। जिसकी मौत से उसे लाखों का नुकसान हुआ है।देवीये आपदा से पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं पूर्व प्रधान अजय कुमार बिट्टू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहदेव एडवोकेट, भाजपा नेता अनुज गोयल ने पीड़ित के लिए आर्थिक मदद की मांग प्रशासन से की है।वहीं पशु चिकित्सक द्वारा मृत के शव का पोस्ट मार्टम किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...