आगरा, जून 19 -- तहसील क्षेत्र के गांव सनौड़ी खास में मंगलवार की रात आकाशीय बिजली एक मकान की छत पर गिरी, जिससे लेंटर में दरार आ गई। साथ ही घर में लगे विद्युत उपकरण फुंक गए, केबिलें व तार भी जल गए। जानकारी मिलते ही राजस्व टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपने की बात कही है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात सनौडी खास निवासी प्रमोद पुत्र गंगाराम का बेटा जीतू, जौली, काजल व अन्य लोग घर में सो रहे थे। तभी रात करीब पौने 11 बजे अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली प्रमोद के मकान की छत पर गिरी, जिससे मकान के लेंटर में दरार आ गई। घर में लगे इनवर्टर, स्टेबलाइजर सहित बिजली की केबल व अधिकांश विद्युत चलित उपकरण फुंक गए। घर में सो रहे लोग भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुल...