रुद्रपुर, जून 13 -- गदरपुर। ग्रामीण क्षेत्र ग्राम सरदार नगर में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और बिजली के कई उपकरण फुंक गए। शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आसमान में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट सुनाई दी। मानसी शर्मा के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत और बिजली के कई उपकरण फुंक गए। सूचना पर ग्राम प्रधान सिल्की खेड़ा व प्रधान प्रतिनिधि चंदर खेड़ा भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। ग्राम प्रधान सिल्की ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी और मुआवजे की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...