गंगापार, सितम्बर 17 -- करछना थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गई और एक लाइनमैन घायल हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को मुआवजा की मांग की है। करछना थाना क्षेत्र के सेमरी गाँव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज गरज-पटाके के बीच अचानक गिरती आकाशीय बिजली से 16 वर्षीय अभिषेक पटेल पुत्र शिवा लाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान गांव में विद्युत कार्य कर रहे एक लाइनमैन भी बिजली की चपेट में आ गया और घायल हो गया। घटना के समय अभिषेक अपने पिता शिवलाल पटेल के साथ खेत में खाद डालने गया था। अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। जैसे ही घटना हुई, पिता की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय...