चंदौली, जून 8 -- चंदौली। आकांक्षात्मक जिलों में शामिल इस जिले में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों से जुड़े पारम्परिक कारीगरों को उद्यम के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही कार्य को सफल संचालन के लिए आधुनिक तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म के टूल किट मुहैया कराया जाएगा। जिले को इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य आवंटित किया गया है। विभागीय अधिकारी आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए कवायद शुरू कर दी है। योजना में आनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की मत्वाकाक्षी योजनाओं में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना है। इस योजना के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगरों दर्जी, लोहार, राजमिस्त्री, बढ़ई, कुम्हार, हलवाई, नाई एवं धोबी आदि ट्रेडों अथवा दस्तकारी करने ...