गया, अगस्त 16 -- जिले भर में शुक्रवार को उत्साह व उमंग के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। गांधी मैदान से लेकर महादलित टोले में तिरंगा फहराया गया। मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में हुआ। यहां सूबे के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने झंडोत्तोलन किया। प्रभारी मंत्री ने जिले में हर क्षेत्र में बढ़िया काम हुआ है। गया जी को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है। इस वजह से जिले म्में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सहित विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन तेज गति से होगा। जिला प्रशासन इन योजनाओं को लेकर गंभीर है। तेजी से काम भी हो रहे हैं। इस मौके पर मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कर संग्रह में बेहतर योगदान देन...