कोडरमा, जून 17 -- सतगावां। सीनियर मॉडर्न स्कूल सह कोचिंग सेंटर, बासोडीह के छात्र अजीत कुमार ने आकांक्षा-40 प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अजीत ने वर्ष 2025 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 480 अंक अर्जित कर जिला में द्वितीय और प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अजीत की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि अजीत की मेहनत, लगन और शिक्षकगणों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि उसने यह सफलता अर्जित की है। विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है और सभी ने मिलकर अजीत को शुभकामनाएं दी हैं। निदेशक ने मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को भी बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...