शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज के प्रांगण में आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज का छठा वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ। अध्यक्षता स्वामी चिन्मयानंद ने की, मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा रहे। महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ, इसके बाद छात्रों ने मार्च पास्ट और मशाल दौड़ में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, टग ऑफ वॉर और विभिन्न रेस प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राजस्थानी नृत्य और मां सरस्वती वंदना शामिल रही। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना और सोनिया कुदेशिया ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...