फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- डीएम ने नारखी ब्लाक की आकलाबाद हसनपुर की ग्राम प्रधान और एका ब्लाक की ग्राम पंचायत कताना के ग्राम प्रधान के वित्तीय अनियमिता पाए जाने पर वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। दोनों ग्राम पंचायतों के संचालन को शीघ्र ही कमेटी का गठन किया जाएगा। डीएम रमेश रंजन से विगत दिनों शिकायत की गई थी कि नारखी ब्लाक की ग्राम पंचायत आकलाबाद हसनपुर की ग्राम प्रधान रिंकी देवी द्वारा तालाब को मनमाने ढंग से खुदवाया है। डीएम ने मामले को लेकर गंभीरता से जांच कराई। जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ग्राम प्रधान द्वारा जिस गाटा संख्या में तालाब खुदा दर्शाया गया था, उसमें स्थापित नहीं मिला। डीएम ने जांच रिपोर्ट आने के साथ ही ग्राम प्रधान रिंकी देवी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिए है। इसके साथ ही एका ब्...