गिरडीह, अगस्त 27 -- अजय सिंह, गिरिडीह। बारिश के बाद सीसीएल बनियाडीह के कोक प्लांट के समीप स्थित बिजली तालाब से बहता झरना लोगों को आकर्षित रहा है। ब्रिटिशकाल के जमाने से बिजली तालाब में बनियाडीह में अवस्थित है। तालाब का पानी निकलकर कोक प्लांट के पीछे स्थित नदी में मिलता है। जिस स्थान पर तालाब का पानी नदी में मिलता है, वहां झरना जैसा दृश्य लोगों को आकर्षित कर रहा है। पानी के फव्वारे का सुंदर व मनोरम दृश्य लोगों के लिए फिलहाल सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है। बिजली तालाब के पानी से बहते झरने को देखने के लिए हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शहरी क्षेत्र से लोग यहां का मनोरम दृश्य देखने पहुंच रहे हैं। अचानक से आकर्षण का केंद्र बना तालाब से बहता झरना : बता दें कि वैसे तो बिजली तालाब के पानी से झरने का दृश्य वर्षों से देखने को मिल रहा है, पर अभी तक...