देवघर, अगस्त 30 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब हवाई अड्डे जैसा अनुभव मिलेगा। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर रोशनी व आधुनिक सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है। स्टेशन परिसर को आकर्षक बनाने के लिए 20 सजावटी पोल, 22 अष्टकोणीय पोल और 50 गार्डन लाइटें लगायी जा रही है। वहीं दो हाइ-मास्ट लाइटें निर्माणाधीन हैं, जो स्टेशन परिसर को और भी जगमग करेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए एलइडी बोर्ड और आकर्षक साइनेज भी लगाए जा रहे हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार आसनसोल मंडल के तहत कुमारधुबी, बराकर, मुगमा, सलानपुर, रानीगंज, दुर्गापुर स्टील एक्सचेंज यार्ड, उखड़ा और सीतारामपुर स्टेशनों पर भी उन्नत रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इससे यात्रिय...