लखनऊ, जून 14 -- एमएलएम इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से हुई लोकनृत्य कार्यशाला में तैयार प्रस्तुतियों का प्रदर्शन शनिवार को किया गया। कॉलेज में प्रांगण में हुए समारोह में मुख्य अतिथि विधायक नीरज बोरा थे। कार्यशाला में प्रतिभा करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभ से हुआ। जिसे अरनव एवं प्रदीप्त ने प्रस्तुत किया। इसके बाद छवि, जाह्नवी, आरुषि, अनुकृति, वीर, राजा, अनम आदि बच्चों द्वारा राम जन्मोत्सव की सुंदर प्रस्तुति की गई। साथ ही बच्चों ने गंगा माता की प्रार्थना प्रस्तुत की गई। इसके अलावा बच्चों ने श्री कृष्ण की वंदना से श्रीकृष्ण की महिमा का प्रदर्शन मोहक नृत्य से किया। वहीं हरियाली तीज की मान्यता बताते हुए बच्चों द्वारा कजरी नृत्य, पहाड़ी क्...