कन्नौज, अक्टूबर 11 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर में रामलीला समिति के तत्वावधान में बैंड बाजों के साथ प्रभु श्रीराम की बारात गुरुवार की रात धूमधाम से निकाली गई। राम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। राम बारात को देखने के लिए नगर के साथ ही आसपास गांव के लोग बड़ी संख्या में उमड़े। बारात में शामिल झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। विधायक अर्चना पांडेय ने गणेश जी का पूजन व आरती करके राम बारात की शुरुआत कराई। राम बरात में तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा झांकियां शामिल हुईं। झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। तिर्वा मार्ग से शुरू शुरू हुई राम बारात का शाम को उसी रामलीला स्थल पर समापन हुआ। राम बारात देखने के लिए लोग यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों और घरों की छतों के अलावा मार्ग के किनारे डटे रहे।...