सिद्धार्थ, जून 9 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज नगर पंचायत में इन दिनों अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसमें प्रमुख कारण सड़क की पटरिया पर अवैध कब्जा माना जा रहा है। इसके अलावा इन दिनों वैवाहिक कार्यक्रमों की अधिकता से वाहनों का आवागमन का बढ़ना भी जाम लगने में सहायक माना जा रहा है। लोग प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगा रहे हैं। शनिवार की देर शाम मंदिर चौराहे पर लोग घंटों जाम से जूझते नजर आए। डुमरियागंज तहसील मुख्यालय के अलावा ग्रामीण अंचलों में वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। जिस कारण वाहनों का आवागमन सड़कों पर खूब हो रहा। डुमरियागंज -इटवा मार्ग, बैदौला-बांसी, सोनहटी-रूधौली, कादिराबाद होकर चंद्रदीपघाट व उतरौला जाने वाली मार्ग पर लग्न व वैवाहिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों की आवाजाही बढ़ी है। इससे कई बार ...