खगडि़या, दिसम्बर 19 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में स्कूल से बाहर के बच्चों की गृहवार सर्वें अगले 22 दिसंबर से होगी। जिसके लिए स्कूलोंके शिक्षकों, शिक्षा सेवकों व तालिमी मरकजों को 22 से आगामी 29 दिसंबर तक स्कूल के पोषक क्षेत्रों के स्कूल से बाहर के बच्चों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। ताकि ऐसे बच्चों को पास के स्कूलों में उसके उम्रके अनुसार कक्षा में नामांकन कराया जा सके। इधर एसएसए डीपीओ शिवम ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों के एचएम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्कूल के पोषक क्षेत्रों में छह से 19 साल तक के स्कूल के बाहर के बच्चों को चिह्नित कर प्रपत्र में रिपोर्ट देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...