नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस 19 में आज होने वाला राशन टास्क धमाकेदार होने वाला है। घरवालों के बीच जोरदार बहस देखने को मिलेगी। वहीं, कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज के बीच भयानक लड़ाई देखने को मिलेगी। दोनों की लड़ाई तू-तड़ाक पर पहुंचेगी। गुस्से में कुनिका सदानंद कहेंगी कि वो अभिषेक को श्रॉप देती हैं। प्रोमो देखकर ये साफ है कि इस हफ्ते राशन टास्क से घर में माहौल बिगड़ने वाला है।राशन टास्क से बिगड़ेगा घर का माहौल इस हफ्ते राशन टास्क में घरवालों को बिग बॉस स्टेटमेंट लिखकर देंगे। उस स्टेटमेंट में जो सबसे फिट बैठेगा उसकी तस्वीर उस स्टेटमेंट के सामने लगानी है। अमाल अपने स्टेटमेंट में तान्या का नाम लेंगे। वहीं, कुनिका अपने स्टेटमेंट में अभिषेक बजाज का नाम लेंगी। यहीं से अभिषेक और कुनिका के बीच भयंकर लड़ाई शुरू होगी।अभिषेक-कुनिका की तीखी बहस अभिषेक...