मेरठ, जनवरी 23 -- भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने गुरुवार को कमिश्नरी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नगर निगम में आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। दिनेश सूद ने कहा कि 2415 स्वच्छता मित्रों की समस्याओं की और निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। स्वच्छता मित्रों से तिगुना काम लिया जाता है। संगठन द्वारा नगर आयुक्त और मंडल आयुक्त को मांगपत्र दिया। जिसमें 2415 स्वच्छता मित्रों की ज्वलंत समस्याओं तथा अधिकारियों द्वारा आउटसोर्सिंग स्वच्छता मित्रों की अवैधानिक रूप से की जा रही भर्ती पर तत्काल रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिया। कहा कि वाल्मीकि परिवार में एक भी रोजगार नहीं है और रोजी रोटी का संकट है। ऐसे परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती किया जाए। राघव प्रधान वाल्मीकि, दीपक मनोठिया, नवीन गहरा, अरुण च...