देहरादून, दिसम्बर 29 -- भारतीय मजदूर संघ ने श्रम आयुक्त के समक्ष श्रमिकों के शोषण, न्यूनतम वेतन, ठेका/आउटसोर्स कर्मचारियों के अधिकार, सामाजिक सुरक्षा तथा औद्योगिक सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाया। सोमवार को प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल के नेतृत्व मे भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने श्रम आयुक्त प्रकाश चंद दुम्का से मुलाकात की। बैठक में राज्य में श्रमिकों के शोषण, न्यूनतम वेतन, ठेका/आउटसोर्स कर्मचारियों के अधिकार, सामाजिक सुरक्षा तथा औद्योगिक सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सरकारी एवं अर्ध-सरकारी विभागों/निगमों में कार्यरत आउटसोर्स व ठेका कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन, ईएसआई, पीएफ, पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ न मिलने पर रोष जताया। सुमित सिंघल ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ ने बताया कि राज्य सरकार ...