रांची, जून 8 -- रांची, संवाददाता। मांगों को पूरा कराने के लिए झारखंड के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी सोमवार से तीन दिवसीय प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस दौरान सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे। सरकार की ओर से उनकी मांगें पूरी नहीं किए जाने पर कर्मचारियों ने आंदोलन करने का घोषणा की है। मांग पूरी नहीं होने पर 15 जून को राज्यभर के कर्मी रांची में धरना देंगे। बताया गया कि आंदोलन तीन चरणों में किया होगा। पहले चरण में नौ, 10 और 11 जून को कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। दूसरे चरण में 11 जून को शाम छह बजे जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। वहीं, 12 जून को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। बता दें कि कर्मचारी समान काम के बदले समान वेतन देने, स्थायी नियुक्ति और सेवा सुरक्ष...