जमशेदपुर, जून 10 -- झारखंड सरकार की ओर से जारी आउट सोर्सिंग मैन्युअल 2025 के खिलाफ प्रदेशभर के आउटसोर्स कर्मचारी एकजुट होकर विरोध की राह पर उतर आए हैं। झारखंड राज्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से राज्य के सभी सचिवालय, प्रमंडल, जिला, प्रखंड, अंचल और क्षेत्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर काम किया।कर्मचारियों का कहना है कि इस नई नियमावली में पहले से कार्यरत कर्मियों की सेवा सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है। संघ की प्रमुख मांग है कि मैनुअल में संशोधन करते हुए उन्हें 60 वर्ष तक की सेवा सुरक्षा और संविदा कर्मियों के समकक्ष वेतन देने का प्रावधान शामिल किया जाए। कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह नियमावली पूरी तरह कर्मचारी विरोधी है और इससे हजारों आउटसोर्स कर्मियों का भविष्य अधर में पड़ जाएगा। चाहे सफाई ...