शामली, दिसम्बर 30 -- उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भाजपा एमएलसी मोहित बेनीवाल से मिला और उन्हें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका परिषद शामली में आउटसोर्सिंग के तहत लगे सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगाए गए सफाई कर्मचारियों से एक से डेढ़ लाख रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। आरोप लगाया कि जब यूनियन द्वारा इस संबंध में ईओ एवं पालिका अध्यक्ष से जानकारी मांगी जाती है, तो वे स्पष्ट जवाब देने के बजाय बात को टालते रहते हैं और अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं। यूनियन ने ज्ञापन में कहा कि शामली शहर का क्षेत्रफल लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उसके अनुपात में सफाई कर्मचारियों की संख्या नह...