लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- बिजली उपकेंद्र धौरहरा में तैनात एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी तीन दिनों से लापता है। कर्मचारी की पत्नी ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए गुमशुदगी दर्ज करने की गुहार लगाई है। ग्राम डिहुआ निवासी मीना देवी पत्नी मनोज बिस्वकर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति मनोज कई सालों से बिजली उपकेन्द्र धौरहरा में मीटर रीडर के पद पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करते हैं। 17दिसम्बर को घर से धौरहरा उपकेंद्र के लिए निकले थे तभी से वापस नहीं आए हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...