गोरखपुर, अगस्त 23 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम गोरखपुर में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के कामकाज को लेकर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। नगर आयुक्त ने सख्ती के साथ चेताया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ईमानदारी के साथ काम करें अन्यथा बर्खास्त किए जाएंगे। चेताया कि सभी कर्मचारियों की आधार सत्यापन सहित पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अधीन कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की मासिक समीक्षा करें। उनकी प्रगति रिपोर्ट तैयार करें और समय-समय पर फीडबैक लें। वर्तमान में नगर निगम में 3202 आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें 41 कंप्यूटर ऑपरेटर, बेलदार, माली, पंप ऑपरेटर, चपरासी, सहायक बिल वितरण कर्मचारी आदि शामिल हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी कर्मचारी जनता के प्रति सौ...