लोहरदगा, दिसम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत लोहरदगा जिले में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने पिछले पांच महीनों से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में कार्यालय में कार्य करने में अपनी असमर्थता जताई है। आउटसोर्स कर्मचारी संघ ने उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र सौंपकर अपनी बदहाली और मानसिक प्रताड़ना की जानकारी दी है। इसमें बताया गया कि पिछले चार महीनों से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके घरों का चूल्हा ठंडा पड़ गया है। पैसे के अभाव में कर्मचारी न तो अपने बूढ़े माता-पिता की दवा दिला पा रहे हैं और न ही बच्चों की स्कूल फीस जमा कर पा रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि कर्मियों के पास विभाग आने-जाने तक का बस किराया शेष नहीं बचा है। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रत्येक तीन माह बीतने के बाद महज ...