गिरडीह, जनवरी 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने सोमवार को देवरी के पतरवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया।जिसमें सड़क दुर्घटना में मारे गए पतरवा गांव के मृतक कैलाश साव एवं मनीष कुमार के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए उन्हे ढाढस बंधाया। बाद में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनिश्चितकालिन धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों की विभिन्न मांगों का समर्थन करते हुए उपायुक्त एवं सिविल सर्जन से कर्मियों का आहूत धरना-प्रदर्शन को समाप्त करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने धरना पर बैठे कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके से ही जिले के उपायुक्त, सिविल सर्जन एवं संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर जल्द मांगें पूरी कर धरना समाप्त कराने की बात कही। विधायक ने स्पष्ट कहा कि यदि क...