धनबाद, जनवरी 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। मधुबन कोयला खनन परियोजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 58 एकड़ जमीन बीसीसीएल को खनन कार्य के लिए लीज पर दिए जाने के विरोध में बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई। पंचायत भवन मधुबन में बैठक की अध्यक्षता सुदामा यादव और संचालन धर्मचंद महतो ने किया। मौके पर मधुबन पंचायत के मुखिया बिरजू महतो ने कहा कि बिना ग्राम सभा की सहमति और प्रभावित लोगों से उचित परामर्श के ही लिया गया निर्णय गलत व जनविरोधी है। इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में मुखिया बिरजू महतो, राजेश महतो, संतोष यादव, राजेश सिंह, विकाश सिन्हा, स्वरूप मिश्रा, कुलदीप महतो, भवानी ठाकुर, संजय सिंह, चैतलाल महतो, भूदेव महतो, बंटी महतो, बबलू मित्रा, मधु महतो, महेश चौहान, चिंकू सिंह, प्रेम महतो, रंजीत रविदास, कुसुम देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...