छपरा, जून 7 -- दरियापुर/परसा। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मानव सेवा के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है। यह काफी सराहनीय है। उक्त बाते अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में दो सौ बेड के महिला छात्रावास व 800 किलोवॉट के सोलर परियोजना के उद्घाटन के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल की यह पहल काफी सराहनीय है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल को सरकारी स्तर पर भी सहयोग करने की दिशा में पहल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने भी आई हॉस्पिटल के कार्य की सराहना की और कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों की आंख जांच के लिए अस्पताल द्वारा कैंप लगाने में सहयोग किया जाएगा। इसके पूर्व शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड...