चतरा, जनवरी 21 -- पत्थलगड्डा. प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत संचालित आईसेक्ट बिरसा कौशल केंद्र, पत्थलगड्डा में बुधवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखण्ड क्षेत्र से कई दर्जन लड़कियों ने भाग लिया। संस्थान के कोर्डिनेटर दीपक कुमार यादव ने बताया कि यह आयोजन आगमी त्योहारों एवं गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग पचास लड़कियों ने भाग ली। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रतिभागी लड़कियों के उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा के लिए आगमी गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर पुरस्कार देकर एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि इस संस्थान में सिलाई एवं कंप्यूटर की जानकारी लोगों दी जा रही है। इसके लिए कोई भी युवा, युवती अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रशिक्षण प्राप्त क...