पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, धीरज। बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिये केंद्र व राज्य सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग के बाद सेकेंड लाइन चेकिंग तैयार करने के उद्देश्य से सीमांचल में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) की तर्ज पर नये चेक पोस्ट बनाये जायेंगे। यह चेक पोस्ट राज्य सरकार के अधीन होगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर मदद की जायेगी। चेक पोस्ट का निर्माण पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिला में किया जाने वाला है। सरकार के निर्देश के बाद चेक पोस्ट के लिये जमीन चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भेजने की तैयारी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जुट गये हैं। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान को बताया कि सीमांचल में आईसीपी की तर्ज पर नये चेक पोस्ट के निर्माण को लेकर प्रस्ताव तै...