कानपुर, जनवरी 20 -- पुखरायां। जनपद के शिक्षकों को शैक्षिक उन्नयन के लिए आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। प्रशिक्षण डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आरंभ हुआ। जनपद के शिक्षकों के लिए आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता डॉ.मोनिका गुप्ता ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों को तकनीक आधारित शिक्षण के महत्व से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रताप भानु सिंह गौर एवं विवेक सिंह चौहान ने प्रतिभागी शिक्षकों को आईसीटी लैब के प्रभावी उपयोग, स्मार्ट क्लास के माध्यम से रोचक शिक्षण, डिजिटल टूल्स एवं ई-कंटेंट निर्माण की विस्त...