भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व ध्यान दिवस पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा द्वारा रविवार को योग एवं ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने किया। उन्होंने कहा कि नियमित ध्यान व्यक्ति को स्वयं से जोड़ता है और मानसिक शांति प्रदान करता है, जिससे जीवन में संतुलन बनी रहती है। मौके पर सीए सुमन ढांढनिया, विवेक कुमार गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, कमल किशोर, सुमित सरिया, प्रेम कुमार रुंगटा, आयुषी ढांढनिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...