नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने काठमांडू में मंगलवार की सीए की परीक्षा स्थगित करने के बाद संस्थान ने बुधवार को भी सीए परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। संस्थान ने बताया कि नेपाल में चल रहे व्यापक विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन तिथियों पर होने वाली परीक्षाएं केवल काठमांडू केंद्र पर स्थगित की गई हैं, जबकि अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी। संस्थान ने कहा है कि काठमांडू में स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। साथ ही, 30 मई 2025 को जारी की गई अन्य परीक्षा संबंधी सूचनाएं यथावत लागू रहेंगी। उम्मीदवारों को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर नियमित रूप से जानक...