धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसआई) धनबाद ने बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की। एआईएसआई ने नामांकन प्रक्रिया में देरी, सत्र की अनियमितता और अनियमित कक्षाओं पर चिंता जताई। संगठन ने कहा कि बीए एलएलबी का नामांकन समयबद्ध हो, सत्र नियमित किए जाएं और परीक्षा तिथियों की घोषणा समय पर हो। दीक्षांत समारोह और छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग भी उठाई। मौके पर एआईएसआई के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, रितेश मिश्रा, वारिस खान, चेतन महतो, दीपक महतो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...