बरेली, दिसम्बर 18 -- बरेली। आईवीआरआई के केन्द्रीय सभागार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त निदेशक शोध डॉ. एसके सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। परिसर की साफ-सफाई, कचरा पृथक्करण (गीला एवं सूखा) और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता संदेशों का प्रसार किया गया। डॉ. सिंह ने सभी को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में संस्थान के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...