रांची, जनवरी 14 -- रांची, संवाददाता। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और विभिन्न बैंक यूनियनों के बीच बुधवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही। बैठक में दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा शेष शनिवार को अवकाश देने के मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका। आईबीए ने कहा कि वह इस मांग से सैद्धांतिक रूप से सहमत है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बारहवें द्विपक्षीय वेतन पुनरीक्षण के दौरान ही आईबीए ने इस मांग पर सैद्धांतिक सहमति दी थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसी कारण बैंक कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि मांगों पर ठोस पहल नहीं होने के चलते 27 जनवरी को प्रस्तावित बैं...