नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। आने वाले iOS 26 अपडेट में कंपनी ChatGPT-5 को सीधे iPhone में इंटिग्रेट करने जा रही है। इसका मतलब है कि अब आपके फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल हो जाएगा। Apple ने इस अपडेट को अपने नए Apple Intelligence सिस्टम के साथ पेश किया है, जो Siri को और पावरफुल बनाएगा, मैसेजिंग को आसान करेगा, और आपके सवालों का जवाब पहले से ज्यादा तेज और सही देगा। सबसे खास बात यह है कि ChatGPT-5 को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से ऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी। Siri और कई iPhone ऐप्स के अंदर ही आपको इसका फायदा मिलेगा। इससे आप फोटो एडिटिंग, ईमेल लिखने, ट्रेवल प्लान बनाने, रेसिपी ढूंढने और यहां तक कि कोड लिखने जैसे काम सेकंड्स में कर सकेंगे। यह भी पढ...