नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता विलियम पैटरसन विश्वविद्यालय और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी विश्वविद्यालय) ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान और अनुसंधान सहयोग का विस्तार करेगा। समझौते को एक वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह के दौरान औपचारिक रूप दिया गया। इस अवसर पर विलियम पैटरसन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रिचर्ड जे. हेल्डोब्लर ने कहा कि हम आईपी विश्वविद्यालय के साथ इस नई साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं, जो विलियम पैटरसन की वैश्विक पहुंच का विस्तार करेगी और आईपी विश्वविद्यालय के छात्रों को विलियम पैटरसन की गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच प्रदान करेगी। यह नया आदान-प्रदान मार्ग विलियम पैटरसन में भारतीय छात्रों की सफलता के मजबूत रिकॉर्ड पर निर्माण करेगा, साथ ही स...