नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में पैरा मेडिकल प्रोग्राम में दाखिले के लिए स्पेशल राउंड ऑफलाइन काउंसिलिंग 17 सितंबर को होगी। इसमें प्राथमिकता क्रम पहले नेशनल लेवल टेस्ट्स, फिर यूनिवर्सिटी की परीक्षा और अंत में सीयूईटी को दिया जाएगा। उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के दिन कुलसचिव के पक्ष में 96,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसमें केवल नॉट एडमिटेड उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईपीयू की वेबसाइट www.ipu.ac.in तथा www.ipu.admissions.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...