नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक और परास्नातक कोर्स में अनाथ बच्चों के लिए विशेष कोटा लागू किया है। इस कोटे से दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन 22 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के 13 स्कूल और एक विशेष केंद्र में प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक-एक अतिरिक्त सीट इस कोटे के तहत उपलब्ध होगी। आवेदन के साथ मान्यता प्राप्त बाल कल्याण प्राधिकरण द्वारा जारी माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र और 2,500 रुपये का कुलसचिव के नाम बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा। आवेदन द्वारका कैंपस स्थित विश्वविद्यालय सुविधा केंद्र में जमा किए जाएंगे। इस कोटे से प्रवेश लेने वाले छात्रों को फीस में सौ फीसदी की छूट मिलेगी, जिसके लिए उन्हें ईडब्लूएस स्कीम में आवेदन करना होगा। साथ ही केंद्र और राज्य सरक...