नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने अपना फिल्म स्कूल शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य छात्रों को फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करना है। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) महेश वर्मा ने विश्वविद्यालय के पूर्वी परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। कुलपति ने कहा कि डिजिटल युग में भी, सिनेमा सबसे शक्तिशाली माध्यम बना हुआ है। फिल्में न केवल कहानियां बताती हैं, बल्कि भावनाओं को जगाती हैं, रूढ़िवादिता को तोड़ती हैं और हमें बड़े सपनों की ओर प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय फिल्म स्कूल के तहत नए डिग्री कोर्स शुरू करेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय जल्द ही लघु-प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी शु...