नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Oyo IPO Plan: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी-ओयो एक बार फिर से प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए कदम बढ़ाने लगी है। इसी कड़ी में कंपनी ने बोर्ड की मंजूरी हासिल कर ली है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, ओयो ने आईपीओ योजनाओं के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।आईपीओ लाने का तीसरा प्रयास यह ओयो का आईपीओ लाने का तीसरा प्रयास होगा। कंपनी ने पहली बार 2021 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था लेकिन 2022 में इसे वापस ले लिया था। उस प्रयास में ओयो 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ का लक्ष्य लेकर चल रही थी। साल 2023 में सेबी के गोपनीय फाइलिंग रूट के जरिए ओयो का दूसरा प्रयास भी 2024 में रद्द कर दिया गया। ईटी की मई महीने में एक रिप...