बागपत, सितम्बर 6 -- इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य अविका चौधरी एवं निदेशक अक्षय चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविताओं, गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार व शुभकामनाएँ अर्पित कर अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। जिनका योगदान अमूल्य है। प्रबंधक अजय चौधरी, निदेशक अक्षय चौधरी और समिति सदस्या अविका चौधरी ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। उनके योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...