कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- कुशीनगर, निज संवाददाता। फाजिलनगर के पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 20वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप बी के दूसरे मैच में शौर्य क्रिकेट क्लब इन्दौर की टीम ने दिल्ली चैलेंजर्स दिल्ली को चार विकेट से हरा दिया। आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह व युगांडा देश से खेलने वाले गौरव तोमर भी दिल्ली की हार नहीं टाल सके। शौर्य क्रिकेट क्लब इन्दौर की टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई। इंदौर के खिलाड़ी विक्रान्त सिंह भदौरिया को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गुरुवार को सुबह दस बजे से खेले गए प्रतियोगिता में इन्दौर के कप्तान हर्ष त्यागी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रणक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हु...