सिद्धार्थ, जून 9 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल) का निर्माण कार्य एक साल से ठप पड़ा है। इससे मरीजों को लैब से मिलने वाली सेवाएं मिल नहीं पा रही हैं। लैब का निर्माण हो जाने के बाद मरीजों को 117 प्रकार की जांच का लाभ मिलेगा। बावजूद कार्यदायी संस्था से बार-बार पत्राचार करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। इससे खफा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कार्यदायी संस्था की कार्यशैली को लेकर शासन को पत्र लिखा है। दरअसल, जनपद के मेडिकल कॉलेज में पीएम-अभीम योजनांर्तगत इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण होना है। इसके लिए शासन ने यूपीसीएलडीएफ को कार्यदायी संस्था नामित किया है। यह संस्था मेडिकल कॉलेज में कार्य प्रारंभ करने के कुछ दिनों बाद निर्माण कार्य ठप कर दिय...