गुड़गांव, सितम्बर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉलोनी (आईडीसी) में 2.5 करोड़ की लागत से सीवर-पेयजल पाइप लाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने नारियल फोड़कर शुरू किया। विधायक ने सीवर और पेयजल की लाइन डलने के बाद बाकी कार्यों को भी शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया। गर्मी के दिनों में अब पाइप लाइन बिछने से पेयजल की दिक्कत दूर होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों को बनवाने और अतिक्रमण हटाने, सड़कों को चौड़ा करानकर उद्यमियों व कर्मचारियों को आवागमन में परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआईए) के पूर्व अध्यक्ष जेएन मंगला ने विधायक को याद दिलाया कि पिछली बैठक में आईडीसी औद्योगिक क्षेत्र को एक मॉडल औ‍द्यौगिक क्षेत्र बनाने का जो प्रस्‍ताव रखा था। इस क्...